Monday 21 March 2016

गूगल पर साईट बनाना अब और भी आसान 


गूगल पर अपना ब्लॉग या साईंट बनाना बिलकुल आसान है। गूगल पर ब्लॉग बनाकर हम अपने मनचाहे विषय पर पोस्ट करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है  ब्लॉग के माध्यम से आप अपने दोस्तों की सहायता कर सकते है और अपनी बात ब्लॉग पर लिख कर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते है । अगर आप अपने हुनर को लोगो के सामने लाना चाहते है तो आपके लिए यह ब्लाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और आप ब्लॉग में विज्ञापन लगा कर कमाई भी कर सकते है और कई डालर्स एक दिन में कमा सकते है 

ब्लॉग के साथ कमाई कैसे करे-


अब आप हिंदी ब्लॉग पर भी विज्ञापन लगाकर ब्लॉग से कमाई कर सकते है जो कि यह पहले हिंदी ब्लोगर के लिए संभव ना था, लेकिन अब संभव है, क्योकि अब गूगल ने हिंदी ब्लागरो को यह अनुमति दे दी है अब आप गूगल एडसेंस में अकाउंट खोल कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर लाखो रुपये महीने कमा सकते है 



गूगल पर ब्लॉग बनाने के फायदे-

1- गूगल पर ब्लॉग बनाने से ब्लाग अन्य ब्लागरो की अपेक्षा तेजी से खुलता है व ब्लॉग बनाना बिलकुल मुफ्त है 
2- आप अपने ब्लॉग में मनचाही टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते है, आप अपने ब्लाग पर अच्छी सी टेम्पलेट खरीद कर या मुफ्त में डाउनलोड कर अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने ब्लॉग को सुन्दर बना सकते है 
3- आप अपने ब्लॉग पर बिज्ञापन दिखाकर ब्लॉग से कमाई भी कर सकते है 
4- आप अपने ब्लाग को सस्ते में वेबसाइट में भी बदल सकते है और तो इसमे आपको वेब होस्टिंग का भी पैसा नहीं देना पडता है, लेकिन अन्य ब्लाग में यह करना थोडा महँगा और मुश्किल है 



गूगल पर ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास क्या होना जरुरी है-
गूगल पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक गूगल पर ईमेल अकाउंट होना चाहिए-
आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए-




गूगल पर ब्लाग कैसे बनाये-

गूगल पर ब्लाग बनाने के लिए आपको www.blogger.com पर जाकर साईन करना होगा, जो गूगल की ही एक सुविधा है

1- New Blog न्यू ब्लॉग पर क्लिक करे, एक नया पॉपअप बॉक्स खुलेगा 

2- यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का टाईटिल भरना है यानि जिस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते है वह टाईप करे-
3- यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का न्यू URL यूआरएल टाईप करे जैसे अगर आप example टाईप करते है तो आपके ब्लॉग का URL होगा example.blogspot.com और ध्यान रहे कोई नया URL डाले जो पहले से किसी ने ना लिया हो 
4- अब इनमे से कोई टेम्पलेट चुन ले जो आपको पसंद हो, अगर आपको इनमे से कोई टेम्पलेट पसंद नहीं है तो भी कोई सेलेक्ट कर लेटेम्पलेट को आप बाद में भी बदल सकते है 

5- अब Create Blog पर क्लिक करे 
अब आपने अपना ब्लॉग बना लिया है


No comments:

Post a Comment